यमन:
यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के 30 दिनों के बाद सत्ता छोड़ने के फ़ैसले के बाद भी यहां प्रदर्शन का दौर जारी है। रविवार को यमन की राजधानी सना में चेंज स्क्वायर पर हज़ारों प्रदर्शनकारी जमा हुए। इनकी मांग है कि अब्दुल्ला 30 दिन से पहले सत्ता छोड़ें। इन प्रदर्शनकारियों को सेना के जवानों ने घेर रखा था। ये लोग देश में सालेह के 32 सालों के शासन का लंबे समय से विरोध कर रहे थे। अली अब्दुल्ला ने सत्ता छोड़ने की बात तो कही है लेकिन साथ ही शर्त रखी है कि सत्ता छोड़ने के बाद उन पर किसी तरह की कार्रवाई न की जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं