साना:
यमन के सुरक्षाकर्मियों ने हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शकारियों पर छतों और मकानों से गोलियां चलाई जिसमें कम से कम 31 व्यक्तियों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारी निरंकुश शासक की बख्रास्तगी की मांग पर यहां के प्रसिद्ध चौराहे की ओर बढ रहे थे। यमन में पिछले 30 साल से शासन कर रहे राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की ओर से की गयी यह सबसे हिंसक कार्रवाई है। अरब जगत में विद्रोहों तथा मिस्र एवं ट्यूनीशिया में सत्ता परिवर्तन से प्रेरित प्रदर्शनकारियों ने तैज और अदन शहरों में भी प्रदर्शन किए। साना में आज गोलीबारी से पहले एक सैन्य हेलीकाप्टर चौराहे के उपर बहुत नीचे तक आकर मंडराने लगा। वहां नमाज अदा करने के बाद प्रदर्शनकारी पहुंचे थे। कुछ ही समय बाद चौराहे के मुख्य प्रवेश द्वारों में एक के पास स्थित मकानों की छतों से गोलियां चलने लगी। साना विश्वविद्यालय के निकट विरोध शिविर के पास अस्थायी फील्ड अस्पताल के डाक्टरों ने नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह पर 31 व्यक्तियों के मारे जाने की पुष्टि की है।