विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

'माओ त्से तुंग' के बाद 'शी चिनफिंग' चीन के सर्वाधिक शक्तिशाली चीनी नेता : डोनाल्ड ट्रम्प

सीएनएन की खबर के अनुसार, चीन से वियतनाम पहुंचे ट्रम्प ने कहा कि शी के साथ उनकी मुलाकात बहुत ही सफल रही.

'माओ त्से तुंग' के बाद 'शी चिनफिंग' चीन के सर्वाधिक शक्तिशाली चीनी नेता : डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि माओ त्से तुंग के बाद शी चिनफिंग चीन के सर्वाधिक शक्तिशाली नेता हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दोनों नेताओं के बीच बहुत अच्छे संबंध विकसित हो गए हैं. सीएनएन की खबर के अनुसार, चीन से वियतनाम पहुंचे ट्रम्प ने कहा कि शी के साथ उनकी मुलाकात बहुत ही सफल रही. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में कोरिया प्रायद्वीप के विसैन्यीकरण पर दिए गए बयान के लिए शी की तारीफ की. ट्रम्प ने कहा ‘उन्होंने बयान दिया कि वह उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें : दक्षिण एशिया में आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और शी चिनफिंग में बनी सहमति

यह एक बड़ा बयान है.’ वियतनाम के नेताओं से एक शिखर बैठक करने के लिए दा नांग से एयरफोर्स वन विमान से रवाना हुए ट्रंप ने कहा 'वह माओ के बाद सर्वाधिक शक्तिशाली चीनी नेता हैं. कुछ लोगों ने कहा कि वह माओ से अधिक शक्तिशाली हैं.'

VIDEO : पीएम नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग के बीच हुई अनौपचारिक चर्चा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com