दुनियाभर में आतंक की वजह बन चुके कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज करने में जुटे चीन के हूबेई प्रांत में स्थित वूहान वूचांग अस्पताल (Wuhan Wuchang Hospital) के अध्यक्ष लियू झिमिंग (Liu Zhiming) की नोवेल कोरोनावायरस न्यूमोनिया (novel coronavirus pneumonia) की वजह से मंगलवार सुबह मृत्यु हो गई है.
'द स्टार' ने चाइना सेंट्रल टेलीविज़न की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि नगर के वूचांग जिले में यांगयुआन स्ट्रीट पर मौजूद अस्पताल अत्याधुनिक अस्पताल है, और उन सात अस्पतालों में शामिल है, जिन्हें वूहान में कोरोनावायरस के मरीज़ों का इलाज करने के लिए तय किया गया है. वूहान मीडिया की ख़बरों के मुताबिक, न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में लियू झिमिंग जाना-माना नाम रहे हैं.
चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 1868 लोगों की हो चुकी है मौत
चाइना डेली तथा एशिया न्यूज़ नेटवर्क के हवाले से 'द स्टार' ने बताया कि शुक्रवार को नेशनल हेल्थ कमीशन ने एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि 11 फरवरी तक कुल 1,716 मेडिकल कर्मियों में कोरोनावायरस संक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है, और छह लोगों की मौत हो चुकी है.
VIDEO: क्या है कोरोना वायरस, जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं