विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 17, 2019

दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, हर मिनट कमाती है 50 लाख, जानिए इस लिस्ट में कहां हैं अंबानी परिवार

वॉलमार्ट फैमिली (Walmart Family) हर मिनट  70,000 डॉलर (49,87,675 रुपये लगभग 50 लाख), हर घंटे 4 मिलियन (28,45,68,000 रुपये लगभग 28 करोड़ 46 लाख) और हर दिन 100 मिलियन (7,11,42,00,000 रुपये लगभग 7 अरब 12 करोड़) कमाता है. 

Read Time: 2 mins
दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, हर मिनट कमाती है 50 लाख, जानिए इस लिस्ट में कहां हैं अंबानी परिवार
ये है दुनिया का सबसे अमीर परिवार
नई दिल्ली:

हाल ही में जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFiber) प्लान लॉन्च करने वाले अंबानी परिवार (Ambani Family) को सभी जानते हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर आदमी हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का सालाना पैकेज 15 करोड़ रुपये है. वहीं, अंबानी परिवार की कुल कमाई 50.4 बिलियन (5040 करोड़) है. इस धनराशि के साथ अंबानी परिवार वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलिज़ 2019 (Worlds Richest Family 2019) की लिस्ट में 9वें नंबर पर है. 

अब आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर 9वें अमीर परिवार की कुल कमाई इतनी है तो दुनिया के सबसे अमीर परिवार की कमाई क्या होगी! इस लिस्ट में सबसे ऊपर है सुपर मार्केट वॉलमार्ट (Walmart Supermarket) को चलाने वाला परिवार. ये दुनिया का सबसे बड़ा सुपर मार्केट है. ये परिवार हर मिनट $70,000 (49,87,675 रुपये) कमा रहा है. 

ब्लूमबर्ग (Bloomberg) ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की लिस्ट निकाली. इसमें पहले नंबर पर वॉलमार्ट फैमिली (Walmart Family) है. जो हर मिनट  70,000 डॉलर (49,87,675 रुपये लगभग 50 लाख), हर घंटे 4 मिलियन (28,45,68,000 रुपये लगभग 28 करोड़ 46 लाख) और हर दिन 100 मिलियन (7,11,42,00,000 रुपये लगभग 7 अरब 12 करोड़) कमाता है. 

इन सभी 25 सबसे अमीर परिवारों के पास 1.4 ट्रिलियन डॉलर (100 ट्रिलियन रुपये लगभग ढेड़ लाख करोड़ रुपये) की धनराशि है. 

मुकेश अंबानी की नहीं बढ़ी सैलरी, 11वें साल भी मिलेगा सालाना इतना वेतन

वॉलमार्ट फैमिली के अलावा इन परिवारों में स्निकर्स और मार्स बार्स (Snickers and Mars Bars) बनाने वाली मार्स फैमिली, फरारी (Ferrari), BMW, हयात होटल्स (Hyatt Hotels) को चलाने वाले परिवार भी शामिल हैं.

VIDEO: 'मुकेश अंबानी ने मुझसे छुटकारा पाने के लिए कांग्रेस, बीजेपी को निर्देश दिया'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;