World Coronavirus Update: दुनिया में कोरोना के 2,42,189 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज़्यादा 80,472 केस भारत में आए हैं. विश्व में अब तक कुल 3,35,02,430 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों 4240 लोगों की मौत हुई जिसमें से सबसे ज़्यादा 1179 भारत में हुईं. दुनिया में अब तक कुल 10,04,421 लोगों की मौत हुई.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के मामले में दुनिया में अमेरिका पहले नंबर पर है लेकिन अब भारत और अमेरिका में संक्रमण के मामलों में केवल 8.5 लाख मामलों का अंतर रह गया है.
टॉप 5 सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित देशों में अमेरिका में 70,77, 015 (32,688 नए मामले), भारत में 62,25,763 ( 80,472 नए मामले), ब्राजील में 47,45,464 ( 13,155 नए मामले), रूस में 11,76,286 ( 8481 नए मामले) और कोलंबिया में 8,18,203 (5147 नए मामले) केस हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं