ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल की फाइल फोटो
कैनबरा:
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने अपने कैबिनेट में व्यापक बदलाव कर अधिक महिलाओं को अवसर दिया है, जिसके चलते पहली बार किसी महिला को रक्षामंत्री बनाया गया है। कुछ दिन पहले ही पार्टी के अंदर टोनी एबॉट को सत्ता से बेदखल कर वह प्रधानमंत्री बने हैं।
60 साल अरबपति और पूर्व बैंकर तथा व्यवसायी ने कैबिनेट में महिलाओं की संख्या दो से बढ़ाकर पांच करने की घोषणा की, जिसमें रक्षा मंत्री मैरिसे पायने भी हैं। कंजरवेटिव लिबरल पार्टी के अंदर नरमपंथी माने जाने वाले टर्नबुल ने बदलाव में एबॉट के कुछ महत्वपूर्ण सहयोगियों को कैबिनेट से बाहर रखा है और युवा तथा नरमपंथी उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।
वहीं एबॉट के कुछ सहयोगियों को दरकिनार किया गया या उन्हें विभाग नहीं दिए गए, जबकि वित्त मंत्री जो हॉकी का संसद से इस्तीफा सबसे आश्चर्यजनक रहा। इसके अलावा सामाजिक सेवा मंत्री स्कॉट मॉरीसन को हॉकी के स्थान पर वित्त मंत्री बनाया गया।
60 साल अरबपति और पूर्व बैंकर तथा व्यवसायी ने कैबिनेट में महिलाओं की संख्या दो से बढ़ाकर पांच करने की घोषणा की, जिसमें रक्षा मंत्री मैरिसे पायने भी हैं। कंजरवेटिव लिबरल पार्टी के अंदर नरमपंथी माने जाने वाले टर्नबुल ने बदलाव में एबॉट के कुछ महत्वपूर्ण सहयोगियों को कैबिनेट से बाहर रखा है और युवा तथा नरमपंथी उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।
वहीं एबॉट के कुछ सहयोगियों को दरकिनार किया गया या उन्हें विभाग नहीं दिए गए, जबकि वित्त मंत्री जो हॉकी का संसद से इस्तीफा सबसे आश्चर्यजनक रहा। इसके अलावा सामाजिक सेवा मंत्री स्कॉट मॉरीसन को हॉकी के स्थान पर वित्त मंत्री बनाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, मैलकम टर्नबुल, टोनी एबॉट, मैरिसे पायने, Australian PM, Malcolm Turnbull, Australia's First Female Defence Minister