ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल हाल ही में भारत आए और उन्होंने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के साथ खावड़ा के हाइब्रिड रिन्यूएबल पार्क का दौरा किया. गौतम अदाणी ने बताया कि मैल्कम टर्नबुल की ऊर्जा समानता को लेकर सोच बेहद प्रेरणादायक है. मैल्कम टर्नबुल और लुसी टर्नबुल के साथ एक फोटो भी गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गौतम अदाणी ने 'एक्स' पर लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और लुसी टर्नबुल का स्वागत करना सौभाग्य की बात रही. खुशी है कि उन्होंने खावड़ा जाने के लिए समय निकाला, जहां अदाणी समूह 750 वर्ग किलोमीटर में फैला दुनिया का सबसे बड़ा 30 गीगावॉट हाइब्रिड रिन्यूएबल पार्क बना रहा है. टर्नबुल के साथ हर बातचीत समृद्ध, विचारोत्तेजक और शिक्षाप्रद रही. ऊर्जा समानता और संतुलित पर्यावरण प्रबंधन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है..!"
It was a privilege to welcome Hon Mr Malcolm Turnbull, former Prime Minister of Australia, and Ms Lucy Turnbull. Delighted that he made time to visit Khavda, where the Adani Group is building the world's largest 30 GW Hybrid Renewables Park, spanning 750 square kilometres. Every… pic.twitter.com/uY6U6M3onm
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2024
बता दें कि अदाणी ग्रुप गुजरात के रेगिस्तान वाले इलाके में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है. इस पार्क एनर्जी पार्क से लगभग 2 करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली देने के लिए 30 गीगावॉट बिजली पैदा की जाएगी. अदाणी ग्रुप के इस प्रोजेक्ट से भारत की ग्रीन एनर्जी क्षमता में इजाफा होने की उम्मीद है. इसके अलावा COP में जलवायु को लेकर की गई प्रतिज्ञाओं को पूरा करने में भी मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे 'ड्रीम प्रोजेक्ट' बताया है.
ये भी पढ़ें :-
- अदाणी टोटल गैस और INOXCVA ने मिलाया हाथ, भारत में LNG इकोसिस्टम को करेंगे मजबूत
- देश में मेटल प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए अदाणी समूह गुजरात में बना रहा 1.2 अरब डॉलर का कॉपर प्लांट
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं