
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन लोगों ने एक महिला की इसलिए नाक काट दी क्योंकि उसने इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था।
यह घटना शनिवार को लाहौर से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फैसलाबाद जिले में घटी। कल जब रुकैया बीबी नामक महिला अपने पति गुलाम कमर के साथ मेहर शहर से लौट रही थी तो तीन लोगों ने उन्हें जबरन रोककर प्रताड़ित किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों ने रुकैया बीबी की नाक भी काट दी। दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमर ने बताया कि कुर्बान अली, ताहिर महमूद और मोहम्मद सलीम ने उन पर हमला किया। उन तीनों ने कमर और रुकैया को धमकी भी दी कि वे इन तीनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज न कराएं।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इन तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Woman Nose Was Cut, Lodging FIR, Pakistan, पाकिस्तान में महिला की नाक काटी, एफआईआर दर्ज कराने पर, नाक काटी