विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2012

ईरान पर कूटनीतिक रास्ते खुले हैं : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं, लेकिन वह मानते हैं कि इस लक्ष्य को पाने के लिए कूटनीतिक रास्ता खुला हुआ है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा वह नीति अपना रहे हैं, जिसने तेहरान पर दबाव डाला है, उसे अलग- थलग किया है और उस पर प्रतिबंध लगाया है। कार्नी ने कहा कि ओबामा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कूटनीतिक रास्ते खुले हुए हैं। यह सुनिश्चित करना है कि ईरान परमाणु हथियार हासिल न कर सके और इसके लिए वह कूटनीतिक प्रक्रिया सुनिश्चित करनी होगी, जिसके फलस्वरूप ईरान इस पर सहमत हो जाए तथा परमाणु हथियारों के लिए अपनी महत्वाकांक्षा त्याग दे एवं अंतरराष्ट्रीय बाध्यताओं का पालन करे। बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि यह रास्ते अनिश्चितकाल तक खुले नहीं रहेंगे।

पश्चिमी देशों को आशंका है कि ईरान परमाणु हथियार हासिल करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन ईरान इस आरोप को नकारता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US On Iran, Nuke Issue Of Iran, ईरान पर अमेरिका, ईरान का परमाणु मुद्दा, Iran News, ईरान न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com