विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

साजिश थ्योरियों पर पूर्ण विराम के लिए सभी जेएफके फाइलें जारी की जाएंगी : ट्रंप

शुक्रवार को ही उनके निर्देश पर नेशनल आर्काइव्स ने कैनेडी की हत्या से जुड़ी 2800 फाइलें जारी की थीं.

साजिश थ्योरियों पर पूर्ण विराम के लिए सभी जेएफके फाइलें जारी की जाएंगी : ट्रंप
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से जुड़ी सभी साजिश थ्योरियों पर पूर्ण विराम लगाने के लिए सभी संबंधित फाइलें जारी कर देंगे. ट्रंप ने ट्वीट कर यह बात कही है. शुक्रवार को ही उनके निर्देश पर नेशनल आर्काइव्स ने कैनेडी की हत्या से जुड़ी 2800 फाइलें जारी की थीं. कैनेडी की 22 नवंबर 1963 को हत्या हुई थी. ट्रंप इसी के साथ खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों खासकर एफबीआई और सीबीआई के इस अनुरोध पर सहमत हुए थे कि ऐसी ढेर सारी फाइलें रोक ली जाएं. इससे साजिश थ्योरियों को और बल मिला.

अपने चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जॉनकैली, सीआईए और अन्य एजेंसी के साथ परामर्श के बाद अपने ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि ‘मैं सभी जे एफ फाइलें जारी करुंगा’ लेकिन जिन किन्हीं जीवित व्यक्तियों का जिक्र होगा उनके नाम एवं पते नहीं बताये जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूर्ण खुलासा, पारदर्शिता एवं सभी साजिश संबंधी थ्योरियों पर पूर्ण विराम लगाने के उद्देश्य से कर रहा हूं.’’ वैसे उन्होंने ऐसी फाइलों पर 180 दिन की समीक्षा का भी आदेश दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com