विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2012

आउटसोर्सिंग करने वाली कंपनियों की कर रियायतें खत्म करेंगे ओबामा

आउटसोर्सिंग करने वाली कंपनियों की कर रियायतें खत्म करेंगे ओबामा
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने पर अपने एजेंडे में विदेशों को नौकरियां भेजने वाली कंपनियों की कर रियायतें समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके साथ ही उन्होंने 2020 तक अमेरिका के तेल आयात को आधा करने की बात भी कही है।

ओबामा ने तंपा, फ्लोरिडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं ऐसी कंपनियों के लिए कर रियायतें समाप्त करना चाहता हूं, जो नौकरियों की आउटसोर्सिंग कर रही हैं। ये रियायतें उन कंपनियों को मिलेंगी, जो ठीक यहां यानी अमेरिका में नौकरियां देंगी। उन्होंने अपना दूसरा एजेंडा बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य 2020 तक अमेरिका के तेल आयात को आधा करने का है। इससे हम अपनी ऊर्जा पर नियंत्रण कर सकेंगे। आप जानते हैं कि सौर और अन्य नए स्रोतों से ऊर्जा.. स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन दोगुना किया है, साथ ही तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी बढ़ाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज अमेरिका तेल के लिए विदेशी स्रोतों पर कम निर्भर है। पिछले दो दशक में हम इस समय तेल के लिए विदेशों पर सबसे कम निर्भर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Outsourcing Jobs, बराक ओबामा, Obama On Outsourcing, आउटसोर्सिंग पर ओबामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com