विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2012

ईरान को परमाणु हथियार से रोकने के लिए हम सबकुछ करेंगे : ओबामा

ईरान को परमाणु हथियार से रोकने के लिए हम सबकुछ करेंगे : ओबामा
संयुक्त राष्ट्र: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए उनका देश वह सबकुछ करेगा जो उसे करना चाहिए।

आगामी छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने अंतिम बड़े अंतरराष्ट्रीय संबोधन में ओबामा ने कहा कि ईरान फिर से यह साबित करने में नाकाम रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए है।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, ‘‘अमेरिका कूटनीति के जरिये इस मुद्दे को सुलझाना चाहता है और हमारा मानना है कि अब भी इसके लिए समय है। परंतु यह समय असीमित नहीं है।’’ ईरान को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थक करार देते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘ईरानी सरकार ने दमिश्क में एक तानाशाह को सहारा दे रखा है और बाहर आतंकवादी संगठनों को सहयोग देती है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Iran Nuke Powers, US-iran Relations, अमेरिका ईरान संबंध, परमाणु ताकत, बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति, ईरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com