
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय प्रवासी ने समुदाय से अपनी पत्नी के खोज में सहायता के लिए भावनात्मक अपील की है. उसकी पत्नी बीते 65 दिनों से उसके घर से लापता है. खलीज टाइम्स के अनुसार, रोहिणी परेरा, अल कुवैती अस्पताल के निकट अपने घर से 9 जून को अपने घर से चली गईं. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और पांच बच्चों की मां है. परेरा के पति मधुसूदनन (63) ने यह जानकारी दी.
केरल के मधुसूदनन ने कहा, "मुझे यकीन है कि वह कहीं जीवित होंगी. मैं अपनी पत्नी को पाने की उम्मीद में घंटो सड़कों पर उन्हें खोज रहा हूं."
कॉलेज के कंप्यूटर किए खराब, सरकार ने लगा दिया 42 लाख का जुर्माना और 1 साल की जेल
परिवार ने 58 वर्षीय परेरा की खोज के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. परेरा श्रीलंका की है. लेकिन परेरा के पति ने कहा कि उनकी खोज में सफलता नहीं मिली है.
रिपोर्ट के अनुसार, मधुसूदनन ने कहा कि उनकी पत्नी का मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था. जब वह गायब हुईं तो उन्होंने जूते नहीं पहने हुए थे और उनका मोबाइल फोन घर पर है.
परिवार, जिसमें उनके पांच बच्चे शामिल हैं, बिना वैध दस्तावेजों के यूएई में रह रहे थे और उनकी दुर्दशा की रिपोर्ट एक दैनिक ने दी थी.
चीन को लेकर विश्व व्यापार संगठन पर भड़का अमेरिका, ट्रम्प ने दी WTO छोड़ने की धमकी
संयुक्त अरब अमीरात द्वारा माफी की घोषणा के बाद उनकी मदद की गई और परिवार ने अपनी स्थिति को वैध किया.
परेरा के पति ने कहा, "शारजाह पुलिस परेरा को खोजने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. उसके मामले की मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद मुझे कुछ लोगों ने कॉल किया, लेकिन आखिरकार कुछ हाथ नहीं लगा."
VIDEO: यूएई पर बड़ी जीत जरूरी थी : गावस्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं