शिकागो:
साइनाइड विषाक्तता से मरे दस लाख डॉलर के लॉटरी विजेता भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति की पत्नी ने अपने पति की रहस्यमय मौत के पीछे का सच जल्दी सामने लाने की मांग की है। दूसरी ओर अधिकारी उनके शव को कब्र से बाहर लाने की तैयारी कर रहे हैं।
46 वर्षीय उद्योगपति उरूज खान की पत्नी शबाना अंसारी ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि जांच में सच्चाई सामने आए, जितनी जल्दी आए उतना बेहतर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह कौन है जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है? यह बहुत ही तकलीफ भरा वक्त है।’’ शबाना ने कहा, ‘‘जिस दिन हमें चेक मिला हम बहुत ज्यादा खुश थे। उस दिन मैं बहुत चैन की नींद सोयी थी और अगले दिन सबकुछ तबाह हो गया।’’
खान की दूसरी पत्नी 32 वर्षीय शबाना ने ‘शिकागो सन-टाइम्स’ को बताया कि 20 जुलाई की रात मैंने उनके लिए खाना बनाया था, नहीं जानती थी कि यह अंतिम बार है।
उस दिन घर में आयोजित पारंपरिक रात्रि भोज में खान, शबाना, खान और उनकी पहली पत्नी की 17 वर्षीय बेटी जसमिन और शबाना के पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए थे।
शबाना ने अखबार को बताया कि खान ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वे जल्दी सोने चले गए। वह कुर्सी पर ही सो गए थे। जब उठे तो उन्हें बहुत कष्ट था और रात में ही उनकी मौत हो गई। उसने 911 को फोन किया।
अपने घर के पास स्थित 7-एलेवन स्टोर से 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीतने के कुछ ही स्प्ताह बाद जुलाई में अचानक खान की मौत हो गई। वे शहर के उत्तरी भाग में ड्राइक्लिनिंग का व्यपार करते थे।
शरीर पर कोई निशान और रक्त में कोई बाहरी तत्व नहीं मिलने के बाद चिकित्सा अधिकारी ने खान की मौत को प्राकृतिक मौत करार दिया। इसके बाद बिना अटॉप्सी के उनका शव दफना दिया गया। घटना के करीब एक सप्ताह बाद रिश्तेदारों ने अधिकारियों से खान की मौत की गहराई से जांच करने को कहा।
विभिन्न जांच के बाद दिसंबर की शुरुआत में पता चला कि खान की मौत भारी मात्रा में साइनाइड की विषाक्तता के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले को हत्या मानकर उसकी जांच शुरू की है।
शबाना ने एबीसी न्यूज से कहा, ‘‘लॉटरी जीतना उनका भाग्य था। वह पहले ही कड़ी मेहनत करके लाखपति बन गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जांच में सहयोग कर रही हूं और चाहती हूं कि सच जल्दी सामने आए।’’ इस बीच कुक काउंटी के चिकित्सा परीक्षक स्टिफेन सिना का कहना है कि अगले दो सप्ताह में खान का शव कब्र से निकाल लिया जाएगा।
सिना ने कहा कि खान की मौत की जांच पूरी करने के लिए शव को कब्र से निकालना जरूरी है। मुझे लगता है कि अटॉप्सी कराना जरूरी है।
46 वर्षीय उद्योगपति उरूज खान की पत्नी शबाना अंसारी ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि जांच में सच्चाई सामने आए, जितनी जल्दी आए उतना बेहतर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह कौन है जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है? यह बहुत ही तकलीफ भरा वक्त है।’’ शबाना ने कहा, ‘‘जिस दिन हमें चेक मिला हम बहुत ज्यादा खुश थे। उस दिन मैं बहुत चैन की नींद सोयी थी और अगले दिन सबकुछ तबाह हो गया।’’
खान की दूसरी पत्नी 32 वर्षीय शबाना ने ‘शिकागो सन-टाइम्स’ को बताया कि 20 जुलाई की रात मैंने उनके लिए खाना बनाया था, नहीं जानती थी कि यह अंतिम बार है।
उस दिन घर में आयोजित पारंपरिक रात्रि भोज में खान, शबाना, खान और उनकी पहली पत्नी की 17 वर्षीय बेटी जसमिन और शबाना के पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए थे।
शबाना ने अखबार को बताया कि खान ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वे जल्दी सोने चले गए। वह कुर्सी पर ही सो गए थे। जब उठे तो उन्हें बहुत कष्ट था और रात में ही उनकी मौत हो गई। उसने 911 को फोन किया।
अपने घर के पास स्थित 7-एलेवन स्टोर से 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीतने के कुछ ही स्प्ताह बाद जुलाई में अचानक खान की मौत हो गई। वे शहर के उत्तरी भाग में ड्राइक्लिनिंग का व्यपार करते थे।
शरीर पर कोई निशान और रक्त में कोई बाहरी तत्व नहीं मिलने के बाद चिकित्सा अधिकारी ने खान की मौत को प्राकृतिक मौत करार दिया। इसके बाद बिना अटॉप्सी के उनका शव दफना दिया गया। घटना के करीब एक सप्ताह बाद रिश्तेदारों ने अधिकारियों से खान की मौत की गहराई से जांच करने को कहा।
विभिन्न जांच के बाद दिसंबर की शुरुआत में पता चला कि खान की मौत भारी मात्रा में साइनाइड की विषाक्तता के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले को हत्या मानकर उसकी जांच शुरू की है।
शबाना ने एबीसी न्यूज से कहा, ‘‘लॉटरी जीतना उनका भाग्य था। वह पहले ही कड़ी मेहनत करके लाखपति बन गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जांच में सहयोग कर रही हूं और चाहती हूं कि सच जल्दी सामने आए।’’ इस बीच कुक काउंटी के चिकित्सा परीक्षक स्टिफेन सिना का कहना है कि अगले दो सप्ताह में खान का शव कब्र से निकाल लिया जाएगा।
सिना ने कहा कि खान की मौत की जांच पूरी करने के लिए शव को कब्र से निकालना जरूरी है। मुझे लगता है कि अटॉप्सी कराना जरूरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय व्यापारी, अमेरिका में भारतीय, साइनाइड विषाक्तता, उरूज खान, Indian Businessman, Indian In US, Cynide, Uruz Khan