विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2016

चीन में 4.6 लाख डॉलर की लागत से बनी माओ की विशाल प्रतिमा ढहाई गई

चीन में 4.6 लाख डॉलर की लागत से बनी माओ की विशाल प्रतिमा ढहाई गई
हेनान प्रांत में केफेंग के निकट तोंगसू काउंटी में स्थापित की गई थी 37 मीटर ऊंची प्रतिमा
बीजिंग: चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग की सुनहरे पेंट वाली एक विशाल प्रतिमा को स्थापित किए जाने के कुछ दिनों बाद ही तोड़ दिया गया है। ऐसा लगता है कि इस प्रतिमा की स्थापना को लेकर सरकार की स्वीकृति नहीं ली गई थी।

यह प्रतिमा हेनान प्रांत में केफेंग के निकट तोंगसू काउंटी में स्थापित की गई थी। 37 मीटर ऊंची यह प्रतिमा रोड़ी और इस्पात से बनी थी। इसके उपर सुनहरा पेंट चढ़ा था और इस पर 4.6 लाख डॉलर की लागत आई थी।

खाली खेत में माओ के बैठने की मुद्रा वाली इस विशालकाय प्रतिमा ने इस सप्ताह पूरी दुनिया में सुखिर्यां बटोरी थी।
 

समाचार पोर्टल ‘पीपुल्स नेट’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि पंजीकरण और स्वीकृति नहीं होने के कारण प्रतिमा गिराई गई है।

क्षतिग्रस्त प्रतिमा की तस्वीरे सोशल मीडिया में पोस्ट की गई हैं।

खबर है कि इस प्रतिमा की स्थापना के लिए धन किसानों और स्थानीय उद्यमियों द्वारा दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, माओ की प्रतिमा, कम्युनिस्ट पार्टी, माओत्से तुंग, China, Mao Statue, China Communist Party, Mao Zedong
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com