विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

ब्रिटिश पीएम पद पर डेविड कैमरन की जगह लेने की रेस ये नाम हैं आगे...

ब्रिटिश पीएम पद पर डेविड कैमरन की जगह लेने की रेस ये नाम हैं आगे...
ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की फाइल फोटो
लंदन: यूरोपीय संघ से बाहर होने के लिए हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह के बाद इस्तीफा दे चुके प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की जगह लेने के लिए लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन का नाम उभर कर सामने आ रहा है।

अपनी अपारंपरिक राजनीतिक शैली को लेकर मशहूर रहे 52 वर्षीय पत्रकार से कंजरवेटिव नेता बने जॉनसन 23 जून के जनमत संग्रह में ब्रेक्जिट (ईयू से बाहर निकलने) खेमे का नेतृत्व किया था। वहीं, पार्टी नेता कैमरन ने 28 सदस्यीय ईयू में ब्रिटेन के बने रहने के पक्ष में प्रचार किया था।

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में और जिन उम्मीदवारों के नाम उभर कर सामने आ रहे हैं, उनमें साल के आखिर में 60 साल की होने जा रही थेरेसा मेय का भी नाम शामिल है। उन्होंने कथित तौर पर मजबूत समर्थन जुटाया है। उनके बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट का भी नाम आ रहा है।

यू गवर्नमेंट के ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक, सर्वश्रेष्ठ भावी प्रधानमंत्री की दौड़ में मेय ने जॉनसन से मामूली बढ़त हासिल की है। मेय को 19 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला, जबकि जॉनसन को 18 प्रतिशत लोगों का।

इनके अलावा पाकिस्तानी मूल के व्यापार मंत्री साजिद जावेद के भी नाम पर चर्चा चल रही है। हालांकि ब्रिटेन के चांसलर जार्ज ओस्बोर्न ने उनकी उम्मीदवारी से इनकार किया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, ब्रिटिश पीएम, डेविड कैमरन, ब्रेक्जिट, यूरोपीय संघ, बोरिस जॉनसन, Britain, British PM, David Cameron, Brexit, European Union, Boris Johnson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com