विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

डब्ल्यूएचओ ने हज यात्रियों के लिए जारी किया स्वास्थ्य परामर्श

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आने वाले महीने में उमरा और हज के लिए सऊदी अरब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मिडिल ईस्ट रेस्पाइरेटरी सिंड्रोम कोरोनावाइरस (एमईआरएस-कोवी) के संबंध में यात्रा परामर्श जारी किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस वाइरस के संक्रमण से अब तक नौ देश प्रभावित हैं। बाहरी देशों से फैले इस संक्रमण की रोकथाम, बचाव और प्रबंधन के संबंध में जारी किए गए परामर्श में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस वक्त एमईआरएस-कोवी के संक्रमण का खतरा काफी कम माना जाता है।

इसके साथ ही इसने यात्रा या व्यापार या प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग जैसे किसी आवेदन की सिफारिश नहीं की है। डब्ल्यूएचओ ने अपने परामर्श में एमईआरएस-कोवी के संक्रमण के  खतरे को कम करने के लिए तीर्थयात्रियों और परिवहन संचालक व अन्य कर्मचारियों सहित उनके सहयोगियों के बीच जागरूकता को बढ़ावा दिया है।

डब्ल्यूएचओ ने श्वसन संबंधी संक्रमण, बुखार और खांसी से जूझ रहे लोगों को अन्य लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए संपर्क कम रखने की सिफारिश की है। इसके साथ ही उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य सेवा के साथ मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को इसकी जानकारी देने की भी सलाह दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com