जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex PM Shinzo Abe) को एक राजनैतिक सभा में भाषण देते हुए शुक्रवार सुबह गोली मारी गई. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन स्थानीय मीडिया ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री में जीवन के चिन्ह नहीं दिख रहे हैं. जापान के प्रमुख कैबिनेट मंत्री हीरोकाजू माट्सुनो ने रिपोटर्स को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री को सुबह करीब 11:30 पर देश के पश्चिमी क्षेत्र नारा में गोली मारी गई.
1) शिंजो आबे फुमिमारो कोनो के बाद जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री रहे और सबसे लंबे समय तक जापान के PM पद पर रहने वाले नेता भी.
2) पहली बार वह 2006 से 2007 तक प्रधानमंत्री रहे थे और और फिर 2012 से 2020 तक शिंजो आबे प्रधानमंत्री पद पर रहे.
3) शिंजो आबे के कार्यकाल में भारत-जापान के संबंध नई ऊंचाईयों पर पहुंचे. शिंजो आबे अपने पहले पहले कार्यकाल में भी भारत यात्रा पर आए थे और फिर दूसरे कार्यकाल में वो तीन बार भारत पहुंचे. इससे पहले कोई भी जापानी प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में इतनी बार भारत नहीं आया.
4) शिंजो आबे भारत वह 2014 में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनने वाले पहले जापानी पीएम थे.
5) शिंजो आबे को भारत सरकार को भारत सरकार की तरफ से 25 जनवरी, 2021 को पद्म विभूषण से नवाजा गया था.
6) वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गंगा आरती में भी शामिल हुए थे.
7) शिंजो आबे ने साल 2020 में बीमार रहने के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
8) उनका जन्म जापान की राजधानी टोक्यो में 21 सितंबर, 1964 को हुआ था.
9) वो 26 सितंबर, 2006 को 52 साल की उम्र में जापान के प्रधानमंत्री बने.
10) इसके साथ ही 67 साल के शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक PM भी रहे.
एक व्यक्ति जिस पर शूटर होने का संदेह है, उसे हिरासत में ले लिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री आबे की ताजा हालत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. माट्सुनो ने कहा, " चाहे कारण कोई भी रहा हो, ऐसा बर्बर काम कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम इसकी घोर निंदा करते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं