विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2023

"हम कहां उड़ रहे हैं..." : हमास द्वारा मुक्त इजरायली बच्‍चे ने हेलीकॉप्‍टर में किया सवाल, देखिए VIDEO

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक्स पर 25 सेकंड का एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें ओहद को पायलट से पूछते सुना जा सकता है कि "हम कहां उड़ रहे हैं." 

"हम कहां उड़ रहे हैं..." : हमास द्वारा मुक्त इजरायली बच्‍चे ने हेलीकॉप्‍टर में किया सवाल, देखिए VIDEO
हमास ने ओहद के साथ ही उसकी मां और दादी को भी मुक्‍त कर दिया है.
नई दिल्‍ली:

हमास (Hamas) की कैद से शुक्रवार को मुक्त हुए चार बच्चों में नौ साल का ओहद मुंदर भी शामिल है. चार दिवसीय संघर्ष विराम और कैदियों की अदला-बदली के पहले दिन हमास की कैद से 49 दिनों के बाद ओहद को उसकी मां और दादी के साथ रिहा कर दिया गया. इजरायल (Israel) ने आज एक फुटेज जारी किया है, जिसमें ओहद और इजरायल वायु सेना (Israel Air Force) के हेलीकॉप्टर पायलट के बीच "वापस मिली आजादी" के शुरुआती क्षणों के दौरान की बातचीत दिखाई गई है. 

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक्स पर 25 सेकंड का एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें ओहद को पायलट से पूछते सुना जा सकता है कि "हम कहां उड़ रहे हैं." 

महिला पायलट ने कहा, "अब हम अस्पताल के लिए उड़ान भर रहे हैं." ओहद से यह पूछा गया कि क्या वह पहले भी किसी विमान में सफर कर चुका है तो उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "सेना वाले विमान में नहीं."

ओहद, उनकी 54 साल की उनकी मां केरेन, और 78 साल की दादी रूथ को मुक्त कर दिया गया है. हालांकि ओहद के दादा 78 साल के अवराहम मुंदर गाजा में कैद हैं. 

हमास द्वारा शुक्रवार को रिहा 13 इजरायली बंधकों में 2 और 4 साल की बहनें और उनकी मां, एक 5 साल की लड़की और उसकी मां के साथ बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं. यह लोग 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए करीब 240 लोगों में शामिल थे. 

इस बीच, हमास ने आज कहा कि उसने 13 और इजरायली बंधकों, थाइलैंड के तीन और रूसी नागरिकता वाले एक व्यक्ति को रेड क्रॉस को सौंप दिया है, जिन्हें गाजा पट्टी में रखा गया था. 

हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने शुरू किए थे हमले 

7 अक्टूबर को हमास ने करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी, उसके बाद से सात हफ्तों की जंग के बाद चार दिवसीय संघर्ष विराम पहला पड़ाव है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने हमास को "कुचलने" की कसम खाई है. इसके बाद गाजा पर बमबारी की गई और जमीनी हमले शुरू कर दिए गए. 

इजरायली हमलों में करीब 15 हजार फिलिस्‍तीन‍ियों की मौत 

गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायली हमले में अब तक लगभग 14,800 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और सैकड़ों हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. 

ये भी पढ़ें :

* गाजा में 14 इजरायली बंधक और तीन विदेशी नागरिक रेड क्रॉस को सौंपे गए : इजरायली सेना
* इजरायल संग सीजफायर समझौते के तहत हमास ने 17 बंधकों के दूसरे ग्रुप को किया रिहा
* Watch: पिता से मिलते ही खुशी से झूम उठा हमास की कैद से छूटा 9 साल का बच्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com