
ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस ने डाउनिंग स्ट्रीट से विदाई भाषण में, अपने उत्तराधिकारी ऋषि की "सफलता" की कामना की. साथ ही उन्होंने सत्ता में अपने समय की कुछ उपलब्धियों की प्रशंसा की है.
यह भी पढ़ें
EXCLUSIVE: वीसा को लेकर भारतीय चिंतित न हों, ब्रिटेन हमेशा पढ़ने वालों का साथ देगा : ब्रिटेन के विदेश उपमंत्री
हिरोशिमा में पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की समीक्षा की
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को इस साल 20 करोड़ पाउंड का हुआ नुकसान , जानिए, क्या है वजह?
औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के लिए बकिंघम पैलेस जाने से पहले उन्होंने कहा, "हम एक तूफान के माध्यम से लड़ाई जारी रखते हैं, लेकिन मुझे ब्रिटेन में विश्वास है, मुझे ब्रिटिश लोगों पर विश्वास है और मुझे पता है कि उज्जवल दिन आने वाले हैं."
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) आज यानी मंगलवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इससे पहले, लिज़ ट्रस (Liz truss), जिन्होंने सत्ता में केवल 44 दिनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, आज 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक प्रस्थान बयान देने से पहले अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक आयोजित करेंगी. इसके बाद वह बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:-
"लगान से लगाम तक...": भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का PM बनने पर शशि थरूर का ट्वीट
आज ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, जानें खास बातें
ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, अब उनके ससुर नारायण मूर्ति ने दी प्रतक्रिया