- रूस ने परमाणु क्षमता से लैस मानवरहित पोसाइडन सबमरीन ड्रोन का सफल परीक्षण किया है .
- पोसाइडन ड्रोन में परमाणु पावर प्लांट लगा है, जो सामान्य सबमरीन रिएक्टर से सौ गुना छोटा और अत्याधुनिक है.
- पुतिन की घोषणा के बाद अमेरिका ने परमाणु परीक्षण का आदेश दिया, जिससे वैश्विक सुरक्षा पर चिंता बढ़ी है.
रूस ने समुंदर के अंदर एक ऐसे परमाणु सबमरीन ड्रोन का परीक्षण किया है, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसके बारे में जानकारी दी है. पुतिन की इस घोषणा के बाद अमेरिका से लेकर यूरोपीय यूनियन तक सिहर गया है. पुतिन की घोषणा का असर ये हुआ है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत परमाणु परीक्षण का आदेश दे दिया है.
पोसाइडन (Poseidon) नामक इस ड्रोन की क्षमता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुतिन ने बताया कि परमाणु क्षमता से संपन्न ऑटोमेटिक मानवरहित सबमरीन ड्रोन पासइडन का परीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि ये रूस की सबसे ताकतवर सरमत (Sarmat) मिसाइल से भी ज्यादा ताकतवर है.
पोसाइडन ड्रोन का एक सबमरीन के जरिए टेस्ट किया गया है. इस ड्रोन में परमाणु पावर प्लांट लगा है जो किसी बड़े सबमरीन के रिएक्टर की तुलना में 100 गुना छोटा है. पुतिन ने साथ ही कहा कि जल्द ही समरत मिसाइल को रूसी सेना में शामिल किया जाएगा.
बेहद खास है पोसाइडन का रिएक्टर
पुतिन ने बताया कि पोसाइडन का रिएक्टर कमाल का है. उन्होंने कहा कि इसको बनाने में स्पेस तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है. गौरतलब है कि पुतिन ने 2018 के अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में परमाणु क्षमता संपन्न ड्रोन बनाने का जिक्र किया था. पुतिन ने मंगलवार को बताया कि परीक्षण के दौरान पोसाइडन ड्रोन सफल रहा. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी.
समुद्री तटों पर सुनामी लाने की क्षमता
हालांकि, राष्ट्रपति पुतिन ने पोसाइडन ड्रोन के बारे में तो कुछ नहीं बताया. लेकिन रूसी मीडिया के अनुसार पोसाइडन ड्रोन को ऐसे डिसाइन किया गया है कि इसे समुद्री तटों के करीब विस्फोट करवाया जा सकता है. इसके विस्फोट से ताकतवार सुनामी आ सकती है, जो रेडिएक्टिव पानी से भरा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं