बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग होने के फैसले (Brexit) को लेकर विभिन्न देशों के नेताओं के अलावा फिल्म, साहित्य और खेल जगत के सितारों की भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। प्रतिक्रियाओं की इस 'भीड़' में बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अपने 'सेंस ऑफ ह्यूमर' से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे। हालांकि उन्होंने अब यह ट्वीट डिलीट कर दिया है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के ईयू के अलग होने का भारत पर दूरगामी असर पड़ने का अंदेशा है। यूरोप से अलग होने पर करंसी पर भी असर पड़ेगा। यूरो-पाउंड के झगड़े में दुनिया भर में डॉलर की मांग बढ़ने से डॉलर महंगा होगा। डॉलर महंगा होने से विदेश से खरीदा जानेवाला सोना और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स भी महंगे हो सकते हैं और डॉलर-पाउंड के मुकाबले रुपये की कीमत घटेगी।
ऋषि कपूर में अपने ट्वीट में रोचक अंदाज में 'ब्रेक्जिट' के मुद्दे को छुआ है। हर कोई जानता है कि कपूर परिवार खाने का बेहद शौकीन है और इसके कारण इनका भार भी बढ़ जाता है। ऋषि ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने आज सुबह अपना वजन किया और पाया कि मैंने कई पाउंड ( मतलब ब्रिटिश करंसी ?) गंवा दिए हैं।'
दुनिया भर के साहित्य, खेल और फिल्म जगत के लोगों ने भी ब्रेक्जिट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। हैरी पोटर सीरीज के उपन्यास के जरिये कामयाबी की नई इबारत लिखने वाली जेके रोलिंग ने Brexit पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी इस तरह का जादू चाहती थी।'
गौरतलब है कि ब्रिटेन के ईयू के अलग होने का भारत पर दूरगामी असर पड़ने का अंदेशा है। यूरोप से अलग होने पर करंसी पर भी असर पड़ेगा। यूरो-पाउंड के झगड़े में दुनिया भर में डॉलर की मांग बढ़ने से डॉलर महंगा होगा। डॉलर महंगा होने से विदेश से खरीदा जानेवाला सोना और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स भी महंगे हो सकते हैं और डॉलर-पाउंड के मुकाबले रुपये की कीमत घटेगी।
ऋषि कपूर में अपने ट्वीट में रोचक अंदाज में 'ब्रेक्जिट' के मुद्दे को छुआ है। हर कोई जानता है कि कपूर परिवार खाने का बेहद शौकीन है और इसके कारण इनका भार भी बढ़ जाता है। ऋषि ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने आज सुबह अपना वजन किया और पाया कि मैंने कई पाउंड ( मतलब ब्रिटिश करंसी ?) गंवा दिए हैं।'
I weighed myself today and saw- I lost lot of "Pounds" !
— Truestest Truth (@chintskap) 24 जून 2016
दुनिया भर के साहित्य, खेल और फिल्म जगत के लोगों ने भी ब्रेक्जिट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। हैरी पोटर सीरीज के उपन्यास के जरिये कामयाबी की नई इबारत लिखने वाली जेके रोलिंग ने Brexit पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी इस तरह का जादू चाहती थी।'
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल स्टार गैरी लिनेकर ने अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, 'यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है और न ही विभाजित होने का। नफरत का भी नहीं...यह बदलाव का समय है।'I don't think I've ever wanted magic more. https://t.co/gVNQ0PYIMT
— J.K. Rowling (@jk_rowling) June 24, 2016
ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले ने लिखा, 'लंबी..भावनाओं से भरी रात, गुड नाइट।'It's not a time for triumphalism. Not a time for division. Not a time for hatred. It's a time for change. A time for calm. A time in history
— Gary Lineker (@GaryLineker) June 24, 2016
Long, emotional night. Sweet dreams
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन, ब्रेक्जिट, प्रतिक्रिया, ऋषि कपूर, गैरी लिनेकर, एलिजाबेथ हर्ले, जेके रोलिंग, EU, Britain, ट्वीट, Tweet, Gary Lineker, JK Rowling, Elizabeth Hurley