Xi Jinping In BRICS: 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) रूस के कजान (Kazan) में हो रहा है.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने इसमें कहा कि हमें वित्तीय और आर्थिक सहयोग बढ़ाना चाहिए. हमें ग्लोबल साउथ देशों की प्रस्तुति और आवाज को बढ़ाने की जरूरत है. दुनिया ने अशांति के युग में प्रवेश कर लिया है.
16th BRICS Summit in Kazan, Russia | The world has entered a new period of turbulent change. We need to build a peaceful BRICS, be the guardian of common security, said Chinese President Xi Jinping: Reuters
— ANI (@ANI) October 23, 2024
On Gaza and Lebanon crises, Chinese President Xi Jinping said, "We need… pic.twitter.com/7MmWu00x4P
शी जिनपिंग ने कहा कि हमें शांतिपूर्ण ब्रिक्स बनाने की जरूरत है.सुरक्षा का साझा संरक्षक बनना चाहिए. गाजा और लेबनान संकट पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "हमें युद्धविराम के लिए जोर लगाने की जरूरत है. यूक्रेन संकट पर, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "हमें जल्द से जल्द स्थिति को कम करने के लिए और जोर देने की आवश्यकता है. चीन ब्रिक्स देशों के साथ हरित उद्योग, स्वच्छ ऊर्जा और हरित खनिज सहयोग का विस्तार करना चाहता है. चीन अगले पांच वर्षों में ब्रिक्स देशों में 10 विदेशी अध्ययन केंद्र स्थापित करेगा.'
16th BRICS Summit in Kazan, Russia | We should deepen financial and economic cooperation. We need to enhance the presentation and voice of Global South countries, said Chinese President Xi Jinping: Reuters https://t.co/3GW7nMsqlw
— ANI (@ANI) October 23, 2024
चीन, भारत, तुर्की और ईरान समेत करीब 20 नेता कजान के केंद्रीय शहर में इकट्ठा हो रहे हैं, जहां वे ब्रिक्स के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रणाली (Payment System) के विकास और पश्चिम एशिया में संघर्ष जैसे विषयों पर चर्चा कर रहे हैं. जी-7 जैसे पश्चिमी नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन ब्रिक्स पर नजरें गड़ाएं हुए हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शिखर सम्मेलन के आधिकारिक उद्घाटन के मौके पर कहा, 'बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया चल रही है, एक गतिशील और अपरिवर्तनीय प्रक्रिया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं