विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

पश्चिमी देश हमले का बहाना ढूंढ़ रहे हैं : सीरिया

दमिश्क: सीरियाई प्रधानमंत्री वाएल अल हलकी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिमी देश कथित रासायनिक हमले को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का बहाना तलाश रहे हैं।

हलकी ने कहा, ‘अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देश गलत परिदृश्य पेश कर रहे हैं और मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं ताकि सीरिया में सैन्य दखल दिया जा सके।’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सैन्य कार्रवाई की गई तो उनका देश ‘हमलावरों के लिए कब्रगाह’ बन जाएगा।

अमेरिका और सहयोगी देश कथित रासायनिक हमले के बाद सीरिया के बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

दमिश्क के निकट बीते 21 अगस्त को कथित रासायनिक हमला हुआ था जिसमें सैकड़ों की लोगों की मौत की खबर थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com