विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

'वेदर बम' ने कैलीफोर्निया में मचाई तबाही, पांच लोगों की मौत

'वेदर बम' ने कैलीफोर्निया में मचाई तबाही, पांच लोगों की मौत
कैलीफोर्निया में आए भयानक तूफान में अबतक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है
लॉस एंजिल्स: कैलीफोर्निया में आए भयानक तूफान ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. इस तूफान में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. 300 से अधिक हवाई उड़ानों को रद्द करना पड़ा और हज़ारों घरों को खाली करा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, हालांकि अब यह तूफान हल्का हो गया है और यह अमेरिकी राज्य में उत्तर की तरफ बढ़ रहा है.

 'वेदर बम' या 'बोम्बोजेनेसिस' नामक तूफान ने की वजह से कैलीफोर्निया में भारी बारिश, बाढ़ और कीचड़ से चारों ओर तबाही का मंजर नज़र आ रहा है. लांस एंजलिस में भी कीचड़ की बारिश की आशंका से सैकड़ों घरों को खाली कराया गया है. कीचड़ से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर गड्ढे खोदे गए हैं और कई इलाकों की बिजली आपूर्ति रद्द कर दी गई है ताकि कोई दुर्घटना न हो.

लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. रेगिस्तानी शहर विक्टोरविल्ले में एक आदमी कीचड़ से भरी कार में मृत पाया गया. एक अन्य आदमी की कार बिजली के तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

राज्य के उत्तर भाग के लोग देश के सबसे बड़े बांध ओरविले की वजह से पहले ही बाढ़ का सामना कर रह हैं. यहां पिछले सप्ताह करीब 180,000 निवासियों को उनके घरों से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.

मौसम विज्ञानियों ने इसे कैलिफोर्निया का साल का सबसे ज्यादा नुकसान करने वाला तूफान बताया है. विज्ञानियों ने तूफान 'बोम्बोजेनेसिस' को एक तीव्र अतिरिक्त-उष्णकटिबंधीय चक्रवाती कम दबाव का क्षेत्र कहा है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
California’s Strongest Storms, कैलीफोर्निया में आए भयानक तूफान, Los Angeles, लांस एंजलिस, Mud Slides, कीचड़ की बारिश, San Bernardino, Weather Bomb, वेदर बम, कैलीफोर्निया, बांध ओरविले