विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

कश्मीर के पाकिस्तान में शामिल होने का इंतजार : पीएम नवाज शरीफ

कश्मीर के पाकिस्तान में शामिल होने का इंतजार : पीएम नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की फाइल फोटो
मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उस दिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान का एक हिस्सा बन जाएगा। शरीफ पाकिस्तान के कब्जे वाले 'आजाद जम्मू एवं कश्मीर' के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की जीत के अवसर पर गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस साल दिल का ऑपरेशन कराने के बाद पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए शरीफ ने कश्मीरियों से कहा, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर रहे लोगों को नहीं भूलना चाहिए।'

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पीएमएल-एन अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। भारत लंबे समय से कहता रहा है कि पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षण और हथियार दे रहा है। जबकि पाकिस्तान कहता है कि वह अलगाववादी अभियान को केवल राजनयिक और नैतिक समर्थन देता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com