विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

बाली में किसी भी पल फट सकता है ज्वालामुखी, हवाईअड्डा फिर हुआ बंद

ज्वालामुखी से पिछले सप्ताह से ही गहरे धूसर रंग के धुएं का गुबार निकल रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाने लगा, जिससे कम से कम बुधवार सुबह तक सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

बाली में किसी भी पल फट सकता है ज्वालामुखी, हवाईअड्डा फिर हुआ बंद
करांगासेम (इंडोनेशिया): ज्वालामुखी से राख का गुबार निकलने के कारण मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बाली हवाई अड्डे को बंद रखा गया. इस बीच, विशेषज्ञों ने ज्वालामुखी को लेकर चेतावनी का स्तर 'उच्चतम' कर दिया है और कहा है कि यह किसी भी पल फट सकता है. इससे घबराए कई लोगों को माउंट आगुंग के पास बसे अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है.

यह भी पढ़ें : बाली में ज्वालामुखी की चेतावनी : एयरपोर्ट बंद, हज़ारों यात्री फंसे

ज्वालामुखी से पिछले सप्ताह से ही गहरे धूसर रंग के धुएं का गुबार निकल रहा है, जो पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाने लगा, जिससे कम से कम बुधवार सुबह तक सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
 
bali volcano

हवाई यातायात एजेंसी 'एयरनेव' के अधिकारी विस्नू दार्जोनो ने ज्वालामुखी से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले विशेषज्ञों के वैश्विक नेटवर्क का ज़िक्र करते हुए कहा, "ज्वालामुखी की राख संबंधी चेतावनी से पता चलता है कि हवाई मार्ग में ज्वालामुखी की राख छाई हुई है, जो उड़ान भरने के लिए खतरनाक है..."

यह भी पढ़ें : बाली में कभी भी फट सकता है ज्वालामुखी, डेढ़ लाख लोग हटाए गए

आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी के आसपास रहने वाले करीब 40,000 लोग अपना घर छोड़कर जा चुके हैं और संभवत: करीब 1,00,000 लोगों को मजबूरन यहां से जाना पड़ेगा.

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com