रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बॉडी गार्ड उनके मलमूत्र को इकट्ठा करते हैं. वे उनके मलमूत्र को इस डर से पीछे नहीं छोड़ते ताकि ये गलत हाथों में न पड़ जाए और कोई पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी न पा सके. वैसे इस अजीबोगरीब दावे को दो फ्रांसीसी समाचार पत्रिका पेरिस मैच में दो खोजी पत्रकारों ने रिपोर्ट किया था.इसके बाद अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इसे लिया और विशेषज्ञों से इस बारे में राय ली थी.
"पुतिन अपने स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी जानकारी को विदेशी खुफिया एजेंसियों के हाथों में जाने की संभावना से डरते हैं. वह ऐसी इमेज प्रोजेक्ट करना चाहते हैं कि वह सत्ता परिवर्तन से जुड़ी किसी भी अराजकता को रोकने के लिए अनिश्चित काल तक रूस पर शासन करेंगे. डॉक्ट्रिन एंड स्ट्रैटेजी कंसल्टिंग के अध्यक्ष और डीआईए के एक पूर्व खुफिया अधिकारी ने फॉक्स न्यूज को ये जानकारी दी.
फ्रांसीसी प्रकाशन ने आगे खुलासा किया कि रूस की फेडरल गार्ड सर्विस के एक स्पेशल सहयोगी के पास एक सूटकेस है, जिसमें पुतिन के मल को एकत्र किया जाता है और मॉस्को वापस भेज दिया जाता है.
Independent के मुताबिक- मलमूत्र को विशेष पैकेटों में इकट्ठा किया जाता है, जिन्हें वापस भेजने के लिए एक ब्रीफकेस में रखा जाता है.
डिया आउटलेट ने रूस पर दो पुस्तकों के लेखक रेजिस जेंटे और मिखाइल रुबिन से बात की, जिन्होंने एक दशक से अधिक समय तक रूस को कवर किया है, 29 मई 2017 को पुतिन की फ्रांस यात्रा के दौरान और इस दौरान उनकी अक्टूबर 2019 की सऊदी अरब यात्रा के दौरान भी इस तरह के मलमूत्र को इकट्ठा किया गया था. पुतिन ने कथित तौर पर अपने नेतृत्व की शुरुआत से ही इस प्रक्रिया को अपना रहे हैं.
रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर दुनिया के कई देशों का ध्यान है क्योंकि जब से यूक्रेन पर आक्रमण शुरू हुआ है, तब से अफवाहें चल रही हैं कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. रूसी नेता के करीबी ने पिछले महीने यह कहते हुए सबको चौंका दिया था कि 'पुतिन ब्लड कैंसर की वजह से काफी बीमार' हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं