इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त शरत सभरवाल ने कहा है कि दोनों देश वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए दोनों देशों के गृह मंत्रियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता अगस्त में होगी। फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में मंगलवार को सभरवाल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान अपने वीजा नियमों में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं। समाचार चैनल 'जियो न्यूज' ने सभरवाल के हवाले से खबर दी है, "दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी को पाटने के लिए द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना आवश्यक है।" वहीं, इंडस्ट्री के अध्यक्ष हाजी गुलाम ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है कि उनके अधिक से अधिक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल एक-दूसरे देश का दौरा करें। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के नागरिकों को आसानी से वीजा नहीं देते जब तक कि यात्रा पर जाने वाला हाई-प्रोफाइल व्यक्ति न हो या उसे आधिकारिक समर्थन हासिल न हो। दोनों देशों का वीजा विशिष्ट शहर के लिए भी होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीजा, नियम, भारत, पाक, राजनयिक