विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

Viral Video : Water Park में हादसा, 2 हिस्सों में टूटा झूला, 30 फीट नीचे गिरे लोग

Water Park Disaster: इस स्लाइड में बैठे हुए 16 लोगों में से 8 को अस्पताल ले जाना पड़ा. इनमें से तीन की हड्डियां टूट गईं थीं. डेली स्टार ने रिपोर्ट किया है कि यह वॉटर पार्क सुराब्या सिटी में है. कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि यह राइड समय के साथ कमजोर पड़ गई थी. 

Viral Video : Water Park में हादसा, 2 हिस्सों में टूटा झूला, 30 फीट नीचे गिरे लोग
इस Water Park का रखरखाव 9 महीने पहले जांचा गया था 

इंडोनेशिया (Indonesia) के केनजेरन पार्क (Kenjeran Park) में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बड़ा वॉटर स्लाइडर दो भागों में टूट कर जमीन पर गिर पड़ा. डेली स्टार के मुताबिक, जो लोग वॉटर स्लाइड में थे, वो देखने वालों के सामने 30 फीट की ऊंचाई से गिर पड़े. इस घटना की डराने वाली फुटेज अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है. यह घटना 7 मई को हुई. इसमें दिखता है कि एक ट्यूब का टुकड़ा गिरता है और देखने वाले लोग चिल्लाते हैं. इसके बाद वॉटर स्लाइड (Water Slide) मे बैठे लोग कॉन्क्रीट के फ्लोर पर आ गिरते हैं.

इस स्लाइड में बैठे हुए 16 लोगों में से 8 को अस्पताल ले जाना पड़ा. इनमें से तीन की हड्डियां टूट गईं थीं. डेली स्टार ने रिपोर्ट किया है कि यह वॉटर पार्क सुराब्या सिटी में है. कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि यह राइड समय के साथ कमजोर पड़ गई थी. 

अधिकारियों ने यह स्वीकार किया है कि घटना के समय स्लाइड पर "क्षमता से अधिक लोगों का वजन" था. वॉटर पार्क ने जानकारी दी है कि करीब 9 महीने पहले इसका मेंटीनेंस चेक हुआ था. 

इस घटना के बाद सुरब्या सिटी के डिप्टी मेयर अरमुजी को क्षेत्र के बाकी सभी अम्यूज़मेंट पार्क के इंस्पेक्शन के आदेश देने पड़े ताकि ऐसी किसी और घटना को रोका जा सकते.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिप्टी मेयर ने अम्यूज़मेंट पार्क के मालिकों को यह याद दिलाया है कि उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और जरूरी सुरक्षा उपाय करने होंगे ताकि यहां आने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.  

डेली स्टार ने रिपोर्ट किया है कि मेयर इरी चाहयादी( Eri Cahyadi) ने दूसरी ओर कहा, सुरब्या सिटी सरकार (Surabaya City Government ) सभी पीड़ितों को ट्रॉमा से उबरने में मदद देगी. उन्हें पूरी तरह ठीक होने तक सहायता दी जाएगी "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com