सड़क के बीचों-बीच गड़े बिजली के खंबों (Electric poles in the middle of a road) को दिखाता एक वीडियो (Video) पाकिस्तान (Pakistan) में वायरल (Viral) हो रहा है. इसने ना केवल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए बल्कि सड़क पर बिजली के खंबे गाड़ने वाली एजेंसी को भी निशाने पर लिया है. शमा जुनेजो नाम के यूज़र ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इस 46 सेकेंड के वीडियो में साफ तौर से दिखता है कि बिजली के खंबे टेढ़े-मेढ़े गाड़े गए हैं जो किसी भी तर्क से परे है. इस वीडियो को एक यात्री ने शूट किया था. उसने बताया था कि यह खंबे कितने खतरनाक हैं और खास कर जब सर्दियों में धुंध छाएगी तब यहां एक्सीडेंट होने का खतरा और भी बढ़ जाएगा. इस वीडियो में दिखता है कि बिजली के खंबे एक सीधी रेखा में नहीं लगे हैं और जहां-तहां रोड पर गढ़े हुए हैं. इस कारण इस सड़क पर यात्रा करना बेहद खतरनाक हो गया है.
یہ کھمبے عثمان بوزدار کے دور میں لگے یا چوہدری پرویز اِلٰہی کے؟ pic.twitter.com/zxR52A3CW0
— Shama Junejo (@ShamaJunejo) October 4, 2022
एक गाड़ी का ड्राइवर बताता है कि यह रोड एक मुख्य सड़क है और उसने एक जगह भी दिखाई जहां हाल ही में गाड़ी का बिजली के खंबे से एक्सीडेंट हुआ था. इसमें पूछा गया है कि यह खंबे उस्मान बुज़दार या चौधरी परवेज़ इलाही के शासन में लगे थे? शमा जुनेजो इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्दू में पूछा है.
चौधरी परवेज़ इलाही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं जबकि उस्मान बुज़दार यहां के पूर्व मुख्यमंत्री थे. सोशल मीडिया यूज़र्स यह वीडियो देख गुस्से में हैं और उन्होंने इस दिक्कत को तुरंत दूर करने की अपील की है. कई लोगों ने राज्य सरकार और प्रधानमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट भी किया है.
एक यूज़र अतहर मसूद वानी ने ट्वीट किया, " यह बात का बड़ा उदाहरण है कि कैसे पाकिस्तान हर क्षेत्र में अक्षम और गैरज़िम्मेदार है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं