मां-बाप बच्चों को पढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कहीं किताबों को बच्चों से ज्यादा वो खुद पड़ते हैं तो कहीं तमाम ट्यूशन लगवाते हैं. लेकिन चीन के एक शख्स ने अपनी बेटी की पढ़ाई पर नज़र रखने के लिए ऐसा काम किया जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां, चीन में एक पिता ने अपने कुत्ते को बेटी पर नज़र रखने के लिए ट्रेनिंग दी.
बेटी वक्त पर होमवर्क करे, जरूरी एक्टिविटी करे और फोन पर टाइम खराब ना करे, इसके लिए इस शख्स ने अपने कुत्ते को ट्रेनिंग दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें ये कुत्ता सिर्फ दो टांगों पर खड़ा होकर बच्ची पर नज़र रख रहा है. अगर ये बच्ची होमवर्क करते हुए बीच में हट जाती है तो ये भौंकने लगता है.
मामला दक्षिण-पश्चिमी चीन का है. यहां जू लियांग नाम के एक शख्स ने अपने कुत्ते को बखूबी ट्रेनिंग दी है. कुत्ते का नाम फंटुअन है जो अपने मालिक की सारी बातें सुनता है.
जू लियांग का कहना है कि वो फंटुअन को बिल्लियों से घर को दूर रखने के लिए लाए थे. लेकिन उन्होंने बाद में कुत्ते को बेटी पर नज़र रखने के लिए ट्रेनिंग दी. क्योंकि उनकी बेटी बहुत शरारती थी, वो वक्त पर अपना होमवर्क नहीं करती थी.
जू लियांग ने आगे वीडियो में बताया कि अब उनकी बेटी जब भी होमवर्क करती है फंटुअन सामने बैठा होता है. पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों खेलते हैं और मस्ती करते हैं.
VIDEO: घर में इस कुत्ते के होते बच्चों के लिए खिलौनों की जरूरत नहीं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं