चीन (China) में लोग अब कोरोनावायरस (Coronavirus) से ज्यादा लॉकडाउन (Lockdown) से डरे हुए हैं और इसके कई कारण चीन से लीक होकर वायरल (Viral) हो रही वीडियो (Video) में सामने आ रहै हैं. शंघाई (Shanghai) और कई दूसरी जगहों से ऐसी वीडियो सामने आ रही हैं जहां जबरन लोगों का कोविड टेस्टिंग (Forced Covid testing) सैंपल लिया जा रहा है. एक ऐसी ही वीडियो ट्विटर पर वायरल (Twitter Viral) हो रही है, जिसमें दिखता है कि एक महिला के हाथ-पैर कसकर पकड़े जाते हैं, उसे जमीन पर गिराया जाता है और उसके विरोध करने के बावजूद उसका कोविड सैंपल लिया जाता है.
The woman was forced to do COVID-test in China. https://t.co/2E5Ba0nf15
— Dr. Ware Fong_美国方博士 (@WeisheJiang) April 29, 2022
वीडियो के शुरु होने पर महिला जमीन पर है और टेस्टिंग सेंटर के दिख रहे दो आदमी उसके उपर चढ़े हुए हैं. वो चिल्ला रही है और जबरन टेस्ट से बचना चाह रही है. लेकिन आदमी उसका हाथ पकड़ कर अपने घुटने के नीचे दबाता है और उसका सिर पकड़ कर उसकीटेस्ट लिया जाता है. पीपीई किट पहला एक व्यक्ति महिला का मुंह जबरन खोल कर उसका टेस्ट लेता है. NDTV इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता. लेकिन इस वीडियो से इंटरनेट पर लोग शॉक्ड हैं.
एक और यूजर ने ऐसी ही वीडियो पोस्ट की है जिसमें चीन के हैल्थकेयर वर्कर एक घर में जबरन घुस कर एक बूढ़ी महिला को टेस्ट के लिए ले जाते हैं.
Chinese government forcing grandma take a mandatory Covid test pic.twitter.com/tD1aZCdj6v
— Songpinganq (@songpinganq) March 19, 2022
पहले ये वीडियो वीबो पर पोस्ट की गई थी और फिर इसे बाकी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. यह वीडियो किस जगह की है, यह भी साफ नहीं है. लेकिन यह उस समय सामने आई जब शंघाई के निवासियों को सख्त लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है.
बचाव के तौर पर चीन की राजधानी बीजिंग में भी 40 से अधिक सबवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. बीजिंग के 16 में से 12 डिस्ट्रिक्ट्स में इस हफ्ते तीन में से दूसरा टेस्ट हो रहा है. पिछले हफ्ते भी तीन बार कोरोना टेस्ट हुआ था.
इसबीच शंघाई में लॉकडाउन का कोई अंत नहीं दिख रहा है. एक महीने बाद भी चीन के सबसे बड़े शहर और वित्तीय सेंटर में लोगों को अपने घरों को छोड़ने की अनुमति नहीं मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं