Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीरियाई विपक्ष का कहना है कि भीषण संघर्ष को देखते हुए अब कहा जा सकता है कि वे जीत की दहलीज पर खड़े हैं। विद्रोहियों के फ्रीम सीरियन आर्मी (एफएसए) ने कहा कि असद शासन का अब अंत हो रहा है।
सीरियाई विपक्ष का कहना है कि भीषण संघर्ष को देखते हुए अब कहा जा सकता है कि वे जीत की दहलीज पर खड़े हैं। विद्रोहियों के फ्रीम सीरियन आर्मी (एफएसए) ने कहा कि असद शासन का अब अंत हो रहा है।
दमिश्क के कई हिस्सो में भीषण लड़ाई चल रही है। स्थानीय समन्वय समिति ने बताया कि बीती रात कई जगहों पर गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। अलेप्पो शहर में भी भीषण लड़ाई चल रही है।
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि सीरिया में कल 123 लोग मारे गए। इनमे 67 आम नागरिक, 22 विद्रोही और 34 सैनिक शामिल थे।
इस संस्था ने कहा कि बीते साल आरंभ हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद से यहां की हिंसा में 19,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
यूरोपीय संघ ने सीरिया के बशर अल असद शासन के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने के साथ ही दमिश्क के लिए हथियारों की आपूर्ति को भी रोकने की प्रबल व्यवस्था करने पर सहमति जताई है। यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों ने असद के करीबी 26 सीरियाई नागरिकों और तीन कंपनियों की संपत्तियां जब्त करने पर सहमति जताने के साथ ही बातचीत शुरू कर दी है। इन लोगों को यूरोपीय संघ की प्रतिबंधित लोगों एवं इकाईयों की सूची में शामिल किया जाएगा। फिलहाल इस सूची में 129 लोग और 49 इकाईयां शामिल हैं।
उधर, अरब देशों ने असद से सत्ता छोड़ने को कहा है। दोहा में अरब लीग के सम्मेलन के दौरान अरब देशों के विदेश मंत्रियों ने एक साझा बयान जारी करके असद को सत्ता छोड़ने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा गया कि असद और उनके परिवार को ‘सुरक्षित निकास’ दे दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं