इराक में हिंसक हमले में रविवार को नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बगदाद से 60 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित बाकुबा शहर में पुलिस थाने पर विस्फोट से लदे कार से हमला हुआ जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
सूत्र ने बताया कि दो अन्य आत्मघाती हमलावर हमले के बाद थाने में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
इससे पहले विस्फोटकों से लदे कार से मासुल शहर से 70 किलोमीटर दूर टाल अफार इलाके में पुलिस के नाके पर हमला किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हो गए।
इधर पूर्वी मासुल शहर में सेना के नाके पर कार में सवार अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए।
पुलिस सूत्र ने बताया कि एक अन्य हमला बगदाद से 20 किलोमीटर दक्षिण में युसुफिया इलाके में सेना के गश्तीदल पर हुआ जिसमें एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई और तीन जवान घायल हो गए।
दक्षिण-पूर्व बगदाद के दियाला ब्रिज के नजदीक हुए विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसके अलावा बगदाद के गजालिया इलाके में कृषि मंत्रालय के एक इंजीनियर की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं