विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2014

मिस्त्र : संघर्ष में चार लोगों की मौत, 17 घायल

काहिरा:

मुस्लिम ब्रदरहुड के सैंकड़ों सदस्यों के संघर्षों में मारे जाने की पुण्यतिथि पर मोर्सी समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा देशभर में आयोजित धरने प्रदर्शनों और रैलियों के दौरान पुलिस तथा मोर्सी समर्थकों के बीच संघर्ष में कम से कम चार लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, गुरुवार को हुए संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, तीन लोगों की मौत काहिरा में हुई जबकि एक पुलिस सार्जेंट की मौत हेलवान में उस वक्त हुई जब यहां के बाहरी इलाकों में अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चलाई।

इस बीच आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि मुस्लिम ब्रदरहुड के 114 समर्थकों को प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया था।

बयान में कहा गया कि कई जगहों पर 23 देसी बमों को बम दस्तों ने निष्क्रिय कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, मिस्र में हिंसा, Violence In Egypt, Egypt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com