विनोद खन्ना को उनके जन्मस्थान पाकिस्तान के पेशावर शहर में याद किया गया.
पेशावर:
विनोद खन्ना को पेशावर के गर्व के रूप में याद करते हुए गुरुवार को यहां उनके जन्मस्थान पर लोगों ने हिन्दी फिल्मों के महान अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके सम्मान में कल्चरल हैरिटेज काउंसिल एक समारोह का आयोजन करेगी.
पेशावर में जाने-माने फिल्म इतिहासकार मुहम्मद इब्राहिम जिया ने कहा, ‘‘खन्ना का छह अक्तूबर 1946 को पेशावर के छावनी क्षेत्र में आने वाले सरदार इलाके में जन्म हुआ था. उनके पिता मेहरचंद खन्ना एक बड़े कारोबारी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री थे.’’ कल्चरल हैरिटेज काउंसिल खबर पख्तूनख्वा के महासचिव शकील वहीदुल्लाह ने बताया कि संस्था जल्द ही खन्ना के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
विनोद खन्ना का गुरुवार को सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 70 साल के थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पेशावर में जाने-माने फिल्म इतिहासकार मुहम्मद इब्राहिम जिया ने कहा, ‘‘खन्ना का छह अक्तूबर 1946 को पेशावर के छावनी क्षेत्र में आने वाले सरदार इलाके में जन्म हुआ था. उनके पिता मेहरचंद खन्ना एक बड़े कारोबारी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री थे.’’ कल्चरल हैरिटेज काउंसिल खबर पख्तूनख्वा के महासचिव शकील वहीदुल्लाह ने बताया कि संस्था जल्द ही खन्ना के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
विनोद खन्ना का गुरुवार को सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 70 साल के थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं