विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2015

नए वीडियो में आईएस के आतंकी प्राचीन कलाकृतियों को तोड़ते दिखे

नए वीडियो में आईएस के आतंकी प्राचीन कलाकृतियों को तोड़ते दिखे
बगदाद:

इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें दिखाया गया है उसके आतंकवादी इराक के मोसुल शहर में प्राचीन कलाकृतियों को तोड़ रहे हैं।

आईएस के आतंकी प्राचीन स्थलों में तोड़फोड़ करते रहे हैं। उन्होंने कई मुस्लिम स्थलों को भी तोड़ा जिनको वे धर्म के खिलाफ मानते थे।

माना जा रहा है कि उन्होंने कई कीमती कलाकृतियों को काला बाजार में बेच दिया और अपने हिंसक अभियान के लिए मोटी रकम एकत्र की।

पांच मिनट के वीडियो में दिखाया गया है कि दाढ़ी रखे हुए कुछ लोग मोसुल संग्रहालय दाखिल होते हैं तथा हथौड़े और दूसरे हथियारों की मदद से कई बड़ी प्रतिमाओं को तोड़ देते हैं। ये कलाकृतियां सातवीं सदी ईसापूर्व की थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएस, आईएस का वीडियो, मोसुल शहर, प्राचीन कलाकृतियां, Islamic State, IS, Video Of IS, Mosul City, Ancient Artefacts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com