Russia Ukraine Crisis: रूसी सेना द्वारा यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, Zaporizhzhia एनपीपी, जो कि यूक्रेन में है. उसपर हमला किया गया है. खबर के अनुसार रूस द्वारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हर तरफ से गोलीबारी की गई और इस हमले में Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई. इस परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर लगी आग की वीडियो भी सामने आई है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky ) ने रूस पर "परमाणु आतंक" का सहारा लेने का आरोप लगाया है. एक वीडियो संदेश में राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की में कहा कि "रूस के अलावा किसी भी देश ने कभी परमाणु ऊर्जा इकाइयों पर गोलीबारी नहीं की है. ये हमारे इतिहास में पहली बार है. मानव जाति के इतिहास में. आतंकवादी राज्य ने अब परमाणु आतंक का सहारा लिया है." इसी के साथ यूक्रेन के विदेशमंत्री ने भी कहा है, "अगर यह प्लान्ट फटता है, तो यह चेरनोबिल की तुलना में 10 गुणा बड़ी त्रासदी होगी..."
परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर लगी आग को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से भी एक बयान है. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने "रूस से क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों को रोकने और अग्निशामकों और आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं को संयंत्र तक पहुंचने की अनुमति देने का आग्रह किया." यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने भी रूसी सैनिकों से हमले को रोकने का आह्वान किया है.
Ukraine Foreign Affairs Minister Dmytro Kuleba says, "Russian army is firing from all sides upon Zaporizhzhia NPP, the largest nuclear power plant in Europe. Fire has already broken out. If it blows up, it will be 10 times larger than Chernobyl!" pic.twitter.com/e2eC0vkqQj
— ANI (@ANI) March 4, 2022
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर ये भी कहा कि यदि इस पावर प्लांट में धमाका हुआ तो ये चेर्नोबिल से 10 गुना ज्यादा खतरनाक साबित होगा. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी को ये युद्ध शुरू हुआ था और आज इस युद्ध का आठवां दिन है. युद्ध को रोकने को लेकर दोनों देशों के बीच कल वार्ता भी हुई थी जो कि विफल रही है. हालांकि इस वार्ता में दोनों देश विदेशियों को सेफ कॉरिडोर देंगे के लिए राजी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं