विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

Ukraine Crisis : रूस के हमले के बाद यूक्रेन के Nuclear Power प्लांट में लगी आग

रूस के हमले से यूक्रेन (Ukraine) में हर तरफ अफरातफरी मची है. कई शहरों में तबाही का मंजर नजर आने लगा है. लोग अपने घरों से निकलकर बंकरों में जाने लगे हैं.

Ukraine Crisis : रूस के हमले के बाद यूक्रेन के Nuclear Power प्लांट में लगी आग
ये यूरोप में अपनी तरह का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा प्लांट था.
ल्वीव:

रूस के हमले से यूक्रेन (Ukraine) में हर तरफ अफरातफरी मची है. कई शहरों में तबाही का मंजर नजर आने लगा है. लोग अपने घरों से निकलकर बंकरों में छिपे हैं. इसी बीच, यूक्रेन में ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा  संयंत्र (Nuclear Power Plant) में  रूसी सैनिकों के हमले के बाद शुक्रवार तड़के आग लग गई.  ये यूरोप में अपनी तरह का सबसे बड़ा  परमाणु ऊर्जा प्लांट था. यूक्रेन के शहर एनरगोडर के मेयर ने ये जानकारी दी.

रूसी लेखक दिमित्रो ओरलोव (Dmitry Orlov) ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि स्थानीय बलों और रूसी सैनिकों के बीच भीषण लड़ाई हुई है. जिसमें कई लोगों के हताहत होने की जानकारी हैं.

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, इससे पहले, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया था कि रूसी सैनिक टैंकों के साथ शहर में प्रवेश कर गए और उस परमाणु ऊर्जा प्लांट को जब्त करने के प्रयास तेज कर रहे थे .

इसे भी पढें : "मेरे साथ बैठो": यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने पुतिन से सीधे बातचीत का किया आह्वान 

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने गुरुवार को पश्चिमी देशों का आह्वान करते हुए कहा है कि यूक्रेन की सैन्‍य सहायता को बढ़ाया जाए, अन्‍यथा रूस यूरोप के अन्‍य हिस्‍सों में आगे बढ़ेगा. जेलेंस्‍की ने एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा, "यदि आप में आसमान को बंद करने की शक्ति नहीं है तो मुझे विमान दे दें!"

उन्‍होंने कहा, "अगर हम नहीं रहे तो भगवान न करे लातविया, लिथुआनिया, एस्टोनिया अगले न हों, मेरा विश्‍वास करें." साथ ही उन्होंने रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन  के साथ सीधी बातचीत का आह्वान करते हुए कहा, यह युद्ध रोकने का एकमात्र तरीका है."

सिटी सेंटर : अब रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, खारकीव में हर तरफ तबाही का मंजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com