Israel Hamas war: फिलिस्तीन समर्थक सैकड़ों की संख्या में रविवार को एक रैली में जुटकर अमेरिकी सैनिकों के एक हवाई अड्डे पर हमला करने की कोशिश की. इससे कुछ घंटे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गाजा पर वार्ता के लिए अंकारा आने वाले थे. जिसे देखते हुए भीड़ को रोकने के लिए तुर्की पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.
तुर्की ने गाजा में मानवीय संकट बदतर होने के कारण इजरायल की खूब आलोचना की है. यह फिलिस्तीनी समूह हमास के सदस्यों की मेजबानी करते हुए समाधान का समर्थन करता है. इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
🚨 JUST IN: Turkish Police Disperse Pro-Palestinian Protesters Near İncirlik Air Base Which Houses U.S. Troops pic.twitter.com/TsAjfbTz6G
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 5, 2023
इस सप्ताह की शुरुआत में एक इस्लामवादी तुर्की सहायता एजेंसी ह्यूमैनिटेरियन रिलीफ फाउंडेशन (IHH) ने गाजा पर इजरायली हमलों (Israeli attacks on Gaza) और इजरायल के लिए अमेरिकी समर्थन का विरोध करने के लिए दक्षिणी तुर्की के अदाना प्रांत में इंसर्लिक हवाई अड्डे की यात्रा के लिए एक काफिले का आयोजन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं