विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2023

Video : भूकंप के समय तुर्की के अस्पताल में नर्सों ने कैसे की नवजात शिशुओं की रक्षा

देवलेट निजाम और गज़वल कैलिस्कन नाम की नर्सों ने भूकंप के झटके महसूस होने पर इमारत खाली करने के बजाय नवजात गहन देखभाल इकाई में शिशुओं की रक्षा करने का फैसला किया.

Video : भूकंप के समय तुर्की के अस्पताल में नर्सों ने कैसे की नवजात शिशुओं की रक्षा
भूकंप के समय तुर्की के अस्पताल में नर्सों ने नवजात शिशुओं की रक्षा की.
गाजियांटेप:

7.7 तीव्रता के भूकंप के दौरान अस्पताल में नवजात शिशुओं की रक्षा करते हुए तुर्की की दो नर्सों का एक वीडियो आया है. यह क्लिप गजियांटेप के एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी. देवलेट निजाम और गज़वल कैलिस्कन नाम की नर्सों ने भूकंप के झटके महसूस होने पर इमारत खाली करने के बजाय नवजात गहन देखभाल इकाई में शिशुओं की रक्षा करने का फैसला किया. क्लिप में, जैसे ही चीजें हिलने लगती हैं, नर्स गहन देखभाल इकाई (Intensive Care Unit) में प्रवेश करती हैं. दोनों बेबी इन्क्यूबेटर्स को मजबूती से पकड़े नजर आ रही हैं. इसके चलते इनक्यूबेटरों से ट्रिपिंग नहीं हुई. इस वीडियो को तुर्की की राजनेता फातमा साहिन ने ट्विटर पर शेयर किया है.

सोमवार की 7.8 तीव्रता का भूकंप, तुर्की और सीरिया में इस सदी में दुनिया की सातवीं सबसे घातक प्राकृतिक आपदा के रूप में दर्ज हो गया है. यहां मरने वालों की संख्या 2003 में इनके पड़ोसी देश ईरान में भूकंप से मारे गए 31,000 के करीब पहुंच गई है.

तुर्की के अंदर अब तक 24,617 की मौत की संख्या के साथ, यह 1939 के बाद से देश का सबसे घातक भूकंप है. सीरिया में 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जहां शुक्रवार से आंकड़े अपडेट नहीं किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-
"...और भारत जोड़ो यात्रा छोड़ने वाले थे राहुल गांधी" : कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताई 'दिव्य' बात 
सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे RJD अध्यक्ष लालू यादव, अभी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर ही रहेंगे
"सड़कें इतनी खराब हैं कि...": तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com