विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2022

VIDEO: ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच कुख्‍यात जेल में आगजनी और गोलीबारी

उत्तरी तेहरान में स्थित यह जेल राजनीतिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बदनाम है और यहां पर विदेशी कैदियों को भी रखा जाता है. अमिनी की मौत पर प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर इस जेल में भेजा गया है.  

VIDEO: ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच कुख्‍यात जेल में आगजनी और गोलीबारी
वीडियो में आग की लपटें और धुएं का गुबार देखा जा सकता है.
पेरिस:

तेहरान (Tehran) की कुख्यात इविन जेल (Evin Prison) में शनिवार की रात जमकर हंगामा हुआ. जेल में आग लग गई और संघर्ष शुरू हो गया. महसा अमिनी (Mahsa Amini) की हिरासत में मौत के विरोध में यह आंदोलन अपने पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर गया है. उत्तरी तेहरान में स्थित यह जेल राजनीतिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बदनाम है और यहां पर विदेशी कैदियों को भी रखा जाता है. अमिनी की मौत पर प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर इस जेल में भेजा गया है.  

ओस्लो स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स द्वारा ट्विटर पर साझा वीडियो फुटेज में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है और रात के दौरान आसमान में आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखा जा सकता है. 

प्रदर्शनों और पुलिस उल्‍लंघनों पर नजर रखने वाले 1500tasvir नाम के एक सोशल मीडिया चैनल  ने ट्विटर पर कहा, 
"एविन जेल में आग फैल रही है" और "विस्फोट सुना गया". 

वीडियो में "तानाशाह की मौत" के नारे सुने जा सकते हैं. यह अमिनी की मौत के बाद भड़के एक महीने के विरोध प्रदर्शनों के मुख्य नारों में से एक है.  

महिलाओं के लिए इस्लामी गणतंत्र के सख्त ड्रेस कोड के कथित उल्लंघन के आरोप में ईरान की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद कोमा में जाने के तीन दिन बाद 22 साल की अमिनी की 16 सितंबर को मौत हो गई थी.  

ईरान के सरकारी मीडिया ने एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि जेल में शनिवार की रात को झड़प हुई और "दंगाइयों" ने आग लगा दी थी. 

आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कम से कम आठ घायलों की रिपोर्ट करते हुए कहा, "वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."

ये भी पढ़ें:

* हिजाब के खिलाफ हो रहे हंगामे के बीच ईरान ने अमेरिका पर अस्थिरता फैलाने का लगाया आरोप
* कैसे फैलता है Ebola और Marburg Virus, जानें इनके लक्षण और कारण
* Uganda Para Badminton International: युगांडा में चमके भारतीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी, जीते 42 मेडल

सच की पड़ताल : क्या ईरानी लड़कियों की बगावत रंग लाएंगी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
विकास यादव अब हमारा कर्मचारी नहीं... : US में पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोपों पर भारत
VIDEO: ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच कुख्‍यात जेल में आगजनी और गोलीबारी
Explainer: इजरायल के मल्टी-टीयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम के सामने ईरानी हथियार कितने कारगर?
Next Article
Explainer: इजरायल के मल्टी-टीयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम के सामने ईरानी हथियार कितने कारगर?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com