तेहरान (Tehran) की कुख्यात इविन जेल (Evin Prison) में शनिवार की रात जमकर हंगामा हुआ. जेल में आग लग गई और संघर्ष शुरू हो गया. महसा अमिनी (Mahsa Amini) की हिरासत में मौत के विरोध में यह आंदोलन अपने पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर गया है. उत्तरी तेहरान में स्थित यह जेल राजनीतिक कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के लिए बदनाम है और यहां पर विदेशी कैदियों को भी रखा जाता है. अमिनी की मौत पर प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर इस जेल में भेजा गया है.
ओस्लो स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स द्वारा ट्विटर पर साझा वीडियो फुटेज में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है और रात के दौरान आसमान में आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखा जा सकता है.
Gunshots can be heard from Evin Prison and smoke can be seen.#MahsaAmini #IranRevolution#مهسا_امینیpic.twitter.com/ut5Ds0Oup9
— 1500tasvir_en (@1500tasvir_en) October 15, 2022
प्रदर्शनों और पुलिस उल्लंघनों पर नजर रखने वाले 1500tasvir नाम के एक सोशल मीडिया चैनल ने ट्विटर पर कहा,
"एविन जेल में आग फैल रही है" और "विस्फोट सुना गया".
वीडियो में "तानाशाह की मौत" के नारे सुने जा सकते हैं. यह अमिनी की मौत के बाद भड़के एक महीने के विरोध प्रदर्शनों के मुख्य नारों में से एक है.
The Islamic republic and IRGC are staging a conflagration in the #Evin prison to kill political prisoners! Please be the voice of these prisoners! Be the voice of Iranians!#MahsaAmini#مهسا_امینی pic.twitter.com/lkhMc6ShRG
— ممد پوری (@mamadporii) October 15, 2022
महिलाओं के लिए इस्लामी गणतंत्र के सख्त ड्रेस कोड के कथित उल्लंघन के आरोप में ईरान की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद कोमा में जाने के तीन दिन बाद 22 साल की अमिनी की 16 सितंबर को मौत हो गई थी.
ईरान के सरकारी मीडिया ने एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि जेल में शनिवार की रात को झड़प हुई और "दंगाइयों" ने आग लगा दी थी.
आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कम से कम आठ घायलों की रिपोर्ट करते हुए कहा, "वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."
ये भी पढ़ें:
* हिजाब के खिलाफ हो रहे हंगामे के बीच ईरान ने अमेरिका पर अस्थिरता फैलाने का लगाया आरोप
* कैसे फैलता है Ebola और Marburg Virus, जानें इनके लक्षण और कारण
* Uganda Para Badminton International: युगांडा में चमके भारतीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी, जीते 42 मेडल
सच की पड़ताल : क्या ईरानी लड़कियों की बगावत रंग लाएंगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं