विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

Uganda Para Badminton International: युगांडा में चमके भारतीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी, जीते 42 मेडल

भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने युगांडा में चल रहे पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कमाल की परफॉर्मेंस की और कुल 42 मेडल जीतने में सफल रहे.

Uganda Para Badminton International: युगांडा में चमके भारतीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी, जीते 42 मेडल
Uganda Para Badminton International
नई दिल्ली:

युगांडा में पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Uganda Para Badminton International) में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कमाल की परफॉर्मेंस की और कुल 42 मेडल जीतने में सफल रहे. जिसमें एथलिट्स ने 12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए. यहां देखें पूरी लिस्ट

स्वर्ण पदक विजेता

1.  शरणप्पा एस.
2. नवीन शिवकुमार
3.  चरणजीत कौर
4.  वैशाली पटेल
5. अम्मू मोहन
6.  नवीन शिवकुमार और दिलेश्वर राव
7.  पृथ्वीराज नटर्जन और करण पनीर
8.  मुन्ना खालिद और शशांक कुमार
9.  वैष्णवी पुनेयनी
10. अम्मू मोहन
11. पृथ्वीराज नटर्जन और चरणजीत कौर
12. गोकुल दास और आकाश माधवन

रजत पदक विजेता

1. दिलेश्वर राव
2. बीड़ी टेकर
3. पृथ्वीराज नटराजन
4. बालासुब्रमण्यम राजकुमार
5. शशांक कुमार
6. मुन्ना खालिद
7.  वैष्णवी पुनेयनी
8. शबाना एस.
9.  अमरेंद्र बेहरा और अभिजीत सखुजा
10. वैशाली पटेल और चरणजीत कौर
11. शबाना एस.
12. श्रीराम मुथुरमन
13. नीरज श्रीनिवासन और शबाना
14. बालासुब्रमण्यम राजकुमार

कांस्य पदक विजेता

1. दिनेश रजिया
2. अनुभव सागर तेवतिया
3. प्रेमकुमार एझिल
4. करण पनीर
5. गोकुल दास
6. आकाश माधवन
7. नुरुल हुसैन खान
8. मंजूनाथ चुक्कैया
9. प्रेमकुमार एजिल और दिनेश राजैया
10. श्रीराम मुथुरमन और शरणप्पा
11.गौतम वाई. और चार्ल्स एस.
12.  जमशाद मदापुरा और मोहम्मद शाहीर
13.  नूरुल हुसैन खान और नीरज श्रीनिवासन
14. अभिजीत सखुजा और वैष्णवी पुनेयनी
15. दिनेश राजैया और वैशाली पटेल
16. शशांक कुमार और अम्मू मोहन

ललित मोदी ने क्यों की थी युवराज सिंह से छह छक्के लगाने की डिमांड? कारनामे को आज पूरे हुए 15 साल

EngW vs IndW 1st ODI: कुछ ऐसे भारतीय महिलाओं ने पहले वनडे में दी इंग्लैंड को मात, Detail Report

Rohit Sharma के पास विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऐसा करते ही हिट मैन बन जाएंगे T20I में ऐसा करने वाले सबसे बड़े बल्लेबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com