विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

हिजाब के खिलाफ हो रहे हंगामे के बीच ईरान ने अमेरिका पर अस्थिरता फैलाने का लगाया आरोप

एएफपी द्वारा सत्यापित एक वीडियो में, "नारी, जीवन, स्वतंत्रता", विरोध आंदोलन के नारे, उत्तर-पश्चिमी शहर बुकान में रात भर फिर से सुनाई दिए, जहां प्रदर्शनकारियों ने ईरानी ध्वज को जला दिया.

हिजाब के खिलाफ हो रहे हंगामे के बीच ईरान ने अमेरिका पर अस्थिरता फैलाने का लगाया आरोप
महिलाओं का ये प्रदर्शन लगभग तीन वर्षों से देश में देखी गई प्रदर्शनों में सबसे बड़ी है. 
पेरिस:

ईरान के राष्ट्रपति ने गुरुवार को अमेरिका पर इस्लामिक गणराज्य को अस्थिर करने का आरोप लगाया, जहां बीते एक महीने महसा आमिनि की मौत के बाद महिलाओं की नेतृत्व में प्रदर्शन जारी है. एएफपी के अनुसार हंगामा 22 वर्षीय युवती के मोरैलिटी पुलिस की हिरासत में मौत के बाद तीन दिन बाद भड़की. महिलाओं का ये प्रदर्शन लगभग तीन वर्षों से देश में देखी गई प्रदर्शनों में सबसे बड़ी है. 

युवतियां और स्कूली छात्राएं प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं. सभी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने साथ ही अपने हिजाब को आग के हवाले कर रही हैं. साथ ही ऐसा करने से रोकने पर वे प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ते दिख रही हैं. 

एएफपी द्वारा सत्यापित एक वीडियो में, "नारी, जीवन, स्वतंत्रता", विरोध आंदोलन के नारे, उत्तर-पश्चिमी शहर बुकान में रात भर फिर से सुनाई दिए, जहां प्रदर्शनकारियों ने ईरानी ध्वज को जला दिया. इधर, ईरान के अति-रूढ़िवादी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने फिर से संयुक्त राज्य अमेरिका को दोषी ठहराया.

उन्होंने कहा, " सैन्यीकरण और प्रतिबंधों में अमेरिका की विफलता के बाद, वाशिंगटन और उसके सहयोगियों ने अस्थिरता की विफल नीति का सहारा लिया है."  एएफपी द्वारा सत्यापित ऑनलाइन वीडियो फुटेज में गुरुवार को ताजा विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें तेहरान विश्वविद्यालय में छात्रों ने एक सुरक्षा अधिकारी का अपमान किया, जिसने उन पर बंदूक तान दी थी. 

वलियासर स्क्वायर के उस पार, एक सरकारी बिलबोर्ड, जिसमें प्रसिद्ध ईरानी महिलाओं की तस्वीरें दिखाई जा रही थीं, सभी हिजाब नियम का पालन कर रही थीं, को फाड़ दिया गया क्योंकि इसमें कुछ व्यक्तित्वों को दिखाया गया था, जिन्हें हेडस्कार्फ़ नियम का कम समर्थक माना जाता था. 

यह भी पढ़ें -
-- गोपाल इटालिया के साथ हो रहे अन्याय के पीछे बीजेपी की बदला लेने की नीयत : संजय सिंह

-- SC का फैसला आने तक कर्नाटक के स्कूलों, कॉलेजों में हिजाब पर बैन रहेगा : शिक्षा मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com