
यूएसएस कार्ल विन्सन.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूएसएस कार्ल विन्सन जापान के समुद्र में पहुंचेगा
पेंस ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी
ट्रंप ने कहा-हम जहाजों का एक बेड़ा भेज रहे हैं
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के बाद और उसके छठे परमाणु परीक्षण के लिए तैयार होने की आशंका के बाद से हाल के सप्ताहों में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी नौसेना ने आठ अप्रैल को कहा था कि उसने यूएसएस कार्ल विन्सन विमानवाहक पोत के नेतृत्व में नौसेना के एक लड़ाकू समूह को सिंगापुर के समुद्री क्षेत्र से होकर ''उत्तर की ओर रवाना'' किया है जो उत्तर कोरिया को रोकने के तौर पर एक ''दूरदर्शी कदम'' है.
जहाजों के उत्तर कोरिया की ओर रवाना होने की अधिकारियों की टिप्पणी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''हम जहाजों का एक बेड़ा भेज रहे हैं. यह बहुत शक्तिशाली है.'' पेंटागन प्रमुख जिम मैटिस ने कहा कि कार्ल विन्सन रास्ते में है.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर सहयोगी देशों की चिंता को लेकर उन्हें आश्वस्त करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से पहले दक्षिण कोरिया और जापान की भी यात्रा की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं