विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2011

सीरिया में अमेरिकी राजदूत पर टमाटर-अंडे फेंकने की निंदा

वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया में अमेरिकी राजदूत पर टमाटर, अंडे और पत्थर फेंके जाने की घटना की निंदा की है। विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया से कहा कि वो देश में मौजूद अमेरिकी राजनयिकों की हिफाजत के लिए हर संभव कदम उठाए। सीरिया में घटना तब हुई जब अमेरिकी राजदूत विपक्ष के एक प्रमुख नेता से मिलने गए थे। इसी दौरान सीरियाई राष्ट्रपति बशर−अल−असद के समर्थकों ने उन पर हमला किया। असद समर्थकों ने अमेरिका विरोधी नारे भी लगाए। अमेरिकी राजदूत विपक्षी नेता के दफ्तर में दो घंटे तक फंसे रहे। बाद में सीरियाई सुरक्षा बलों ने उन्हें वहां से किसी तरह बाहर निकालकर अमेरिकी दूतावास पहुंचाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, राजदूत, पत्थर फेंके, निंदा