अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक सहयोगी ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सालेह से मुलाकात की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
अमेरिका ने यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुला सालेह से देश में शांतिपूर्वक सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के वादे को शीघ्र पूरा करने को कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक सहयोगी ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रविवार को सालेह से मुलाकात की। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक आतंकवाद से मुकाबले और आंतरिक सुरक्षा मामलों के सहयोगी जॉन ब्रेनन ने सालेह से मुलाकात की। पिछले माह की शुरुआत में राष्ट्रपति भवन पर हुए हमले में घायल हुए सालेह रियाद में अपना इलाज करा रहे हैं। बयान में कहा गया है, "मुलाकात के दौरान ब्रेनन ने सालेह से यमन में शांतिपूर्वक और संवैधानिक तरीके से बदलाव को शीघ्र पूरा करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने को कहा।"