
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच चुके हैं. जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी वेंस उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी आए हैं. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूराजनीतिक संबंधों पर बातचीत के लिए नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वेंस की यात्रा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण राजनयिक मिशन के रूप में देखा जा रहा है. वेंस के दौरे की टाइमिंग वाशिंगटन और उस बीजिंग के बीच तेजी से बढ़ते व्यापार युद्ध के साथ मेल खाती है, जो इस क्षेत्र में नई दिल्ली का मुख्य प्रतिद्वंद्वी है.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा का शेड्यूल
वेंस 13 वर्षों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. यह यात्रा विशेष है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है. इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे. इस बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा के साथ-साथ दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहराने के तरीकों पर विचार किया जाएगा.
भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह यात्रा दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने और 13 फरवरी को प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान के कार्यान्वयन की स्थिति का जायजा लेने का अवसर देगी. साथ ही दोनों पक्ष क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे."
जेडी वेंस और उनका परिवार आगरा और जयपुर भी जाएंगा. जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा के साथ बेटे इवान (7 साल), विवेक (4 साल) और 2 साल की बेटी मिराबेल भी आई है. उषा वेंस भारतीय मूल की हैं. उनका परिवार आंध्र प्रदेश से अमेरिका गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं